जासूस ही नहीं सीरियल किलर भी है जाधव- पाकिस्तान

0
जाधव
फाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को एक ‘सीरियल किलर’ करार देते हुए कहा कि उन्हें राजनयिक पहुंच प्रदान करना कोई ‘स्वत: विकल्प नहीं’ है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जाकरिया ने कहा कि इस तरह के सभी मामलों में अनुरोध पर फैसला महत्ता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ने जाधव को राजनयिक पहुंच प्रदान करने के मुद्दे पर पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब किया था, ‘लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में प्रिंटिंग प्रेस पर छापे, अखबारों की प्रतियां जब्त

जाकरिया ने इस ओर इशारा किया कि जाधव ने एक जासूस होने और जासूसी करने के अलावा पाकिस्तान में आतंकवाद के वित्तपोषण, विध्वंसकारी व आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की, जिसके बाद उसे फांसी की सजा दी गई। उन्होंने कहा कि राजनयिक संपर्क को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच एक द्विपक्षीय करार है, लेकिन सभी मामलों पर उनकी प्रकृति के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
नेवी के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक अदालत ने भारत के लिए जासूसी करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। पाक का दावा है कि जासूसी करने के आरोप में जाधव को अशांत बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। जबकि भारत का दावा है कि जाधव एक कारोबारी हैं और उन्हें ईरान से पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में शाहरुख के अपमान पर भड़की शिवसेना

अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को बचाने का अभियान छेड़ा है। इसके लिए उन्होंने वाइट हाउस की वेबसाइट पर ‘वी द पीपल पिटीशन’ के जरिए जाधव के मामले में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप की मांग की है। ऑनलाइन पिटिशन में कहा गया कि जाधव के खिलाफ लगाए गए आरोप कि वह भारत के लिए जासूसी कर रहा था, पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत हैं। ट्रंप प्रशासन इस पर कोई प्रतिक्रिया दे इसके लिए 14 मई तक इस पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुकमा हमले में शहीदों के परिवारों की मदद को आगे आए विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र में फ्लैट्स देने का किया एलान