जम्मू-कश्मीर के रेआसी जिले में कथित गौरक्षकों ने पांच लोगों पर हमला कर दिया है, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जिन लोगों पर हमला हुआ है उसमें एक नौ साल की बच्ची भी बताई जा रही है। वहीं पीड़िताओं का कहना है कि, हमला करने वाले उनके सभी जानवरों को भी अपने साथ ले कर चले गए। जिसमें बकरी, भेड़ और गाय शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला उस वक्त किया गया जब पूरा परिवार अपने जानवरों को लेकर पास के तलवारा इलाके जा रहा था। उन लोगों को कथित गौरक्षकों ने रास्ते में रोक लिया और मार-पीट शुरू कर दी। घटना जम्मू-कश्मीर के रेआसी जिले का बताया जा रहा है।
घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी और पुलिस ने पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पांच लोगों की पहचान भी हो गई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर
































































