भारतीय सेना को आज बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। एक के बाद एक आतंकियों द्वारा कि गई घुसपैठ को सेना ने नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सेना द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।