पति के नॉनवेज खाने की आदत से परेशानी बीवी ने मांगा तलाक

0
पति
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अहमदाबाद :23 वर्षीय एक महिला ने पति के मांस खाने के कारण उससे तलाक मांग लिया है। महिला ने अपने पति पर शादी से पहले किए गए मांस नहीं खाने के वादे को तोड़ने का आरोप लगाते हुए यह अर्जी लगाई है। सोला की रहने वाली रीमा दोशी ने महिला पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा है कि उसका पति 5 साल से उसको टॉर्चर कर रहा है। रीमा जैन समुदाय से ताल्लुक रखती है और शुद्ध शाकाहारी हैं। रीमा प्याज, आलू और लहसून नहीं खाती है। अपने पति के खाने ही हैबिट नहीं बदलने के कारण रीमा ने यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को बचाने के लिए लोग जा रहे यहां

6 साल पहले रीमा और करन चंदेला के बीच प्यार परवान चढ़ा था। करन सोला में रीमा के घर के सामने एक कंप्यूटर ऑफिस में काम करता था। बिहार का रहने वाला करन मांसाहारी था। रीमा को यह मंजूर नहीं था क्योंकि उसके समुदाय में मांसाहार पर प्रतिबंध है। जब रीमा ने करन के खाने की हैबिट का विरोध किया तब करन ने उससे वादा किया कि वह उसके प्यार के लिए यह सब छोड़ देगा। इसके बाद रीमा ने करन के बारे में अपने माता-पिता को बताया। शुरू में तो रीमा के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए लेकिन बाद में रीमा की जिद के आगे झुकते हुए इस शादी के लिए राजी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  गोद लिए बच्चे पर 5 साल बाद होगा पेरेंट्स का पूरा हक

अगले पेज पर पढ़िए- आरोपों पर पति का क्या है कहना

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse