रीमा ने शिकायत में कहा है कि करन उसके बच्चों के लिए भी पैसा नहीं देता था और लगातार बिजनस ट्रिप पर शहर के बाहर रहता था। रीमा ने कहा कि करन झूठ बोलता था। वह कंपनी टूर पर बाहर जाने के बहाने अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाता था और शराब तथा मांसाहार का सेवन करता था। करन ने पुलिस के सामने कहा कि वह कभी भी रीमा के सामने मांस नहीं खाता था या फिर उसने रीमा को कभी मांसाहार खाने वाली जगह पर नहीं ले गया। करन ने बताया कि वह मांसाहार तथा शराब का सेवन तभी करता था जब वह शहर के बाहर जाता था और उस दिन घर नहीं आने की कोशिश करता था।
एसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि महिला पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने दोनों लोगों के बीच सुलह कराने की कोशिश की और उन्हें अपने बच्चों के साथ समय गुजारने को कहा। लेकिन रीमा इसके लिए तैयार नहीं थी और वह अपने पति के घर लौटने को तैयार नहीं थी। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाल दी।































































