अगर आप भी दफ़्तर में केक खाते हैं तो सावधान! पढ़िए ये खबर

0
दफ़्तर

ब्रिटेन में चिकित्सकों ने दफ़्तर में केक खिलाने के चलन की ये कहते हुए आलोचना की है कि इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स की फ़ैकल्टी ऑफ़ डेंटल सर्जरी के चिकित्सकों ने कहा कि लोगों को काम करते समय केक और बिस्किट खाने पर नियंत्रण करना चाहिए। संस्था के अनुसार इससे मोटापा बढ़ता है और मुँह की बीमारियाँ हो सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक दूल्हा फेरे ले रहा था तभी उसका पायजामा सरकने लगा, आगे क्या हुआ आप खुद देख लिजिए

फ़ैकल्टी के डीन प्रोफ़ेसर नाइजेल हंट ने कहा कि हो सकता है कि दफ़्तरों में मैनेजर सहकर्मियों को ये सोचकर केक-बिस्किट जैसी चीज़ें लाने से नहीं रोकते कि वो शायद ऐसा कर जश्न मनाना चाहते हैं या फिर वो छुट्टी से अपने साथियों के लिए कुछ लेकर लौटना चाहते हैं। मगर उनका कहना है कि ये कर्मचारियों की सेहत के लिए अच्छा नहीं और इसलिए लोगों को नए साल पर संकल्प लेना चाहिए कि वो इस साल केक कल्चर को क़ाबू में करें।

इसे भी पढ़िए :  डॉक्टर का दावा, बिहार की लिट्टी खाने से ठीक होती है डायबिटीज