भारतीय साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी, 2030 तक इस मामले में भारत होगा टॉप 3 में

0
मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे हैं। जहां श्रीवेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में पांच दिनों तक चलने वाले वार्षिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र हमेशा उन वैज्ञानिकों का आभारी रहेगा जो बिना थके लगातार देश को आगे ले जाने के लिए काम में जुटे हैं। उनकी कोशिश हमारे समाज को सशक्त बनाने की होती है। उनके विजन, श्रम और नेतृत्व से समाज सशक्त बनता है।

 

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह’ के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ‘मनीष तिवारी’ ने भी मोदी के खिलाफ किया अश्लील ट्वीट

पीएम ने कहा, “हमारे तकनीक संस्थानों को और समृद्ध होने की जरूरत है। हमें सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तकनीक को विकसित करना है। स्कूल, कॉलेजों में अच्छी लैब्स की सुविधा मिलनी चाहिए। कल के एक्सपर्ट्स पैदा करने के लिए हमें आज अपने लोगों और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करना होगा।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी म्यांमार के लिए हुए रवाना

 

उन्होंने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने हमेशा देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। पीएम ने कहा कि सरकार सभी तरह के विज्ञान को सपॉर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़िए :  गूगल ने मोदी को बताया अपराधी, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस