सीने पर बनवाया मोदी का टैटू तो नहीं मिली सरकारी नौकरी !

0
मोदी और शिवराज का टैटू

सेना में भर्ती ना होने पर एक 23 वर्षीय युवक ने भारतीय सेना पर भेदभाव का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसको किसी कमी की वजह से नहीं बल्कि सीने पर प्रधान मंत्री मोदी का टैटू बनवाने की वजह से रिजेक्ट किया गया है।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सौरभ बिलगैयां नाम के एक युवक पाँच बार भारतीय सेना में भर्ती होने की कोशिश कर चुका है लेकिन उसको हमेशा बाहर कर दिया जाता है। जिसकी वजह है उसके सीने पर बना हुआ शिवराज और मोदी का टैटू। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ अखबार के मुताबिक सौरभ ने बताया कि उसने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा’ टैटू बनवाया है जिसकी वजह से उसका हर बार भारतीय सेना से रिजेक्शन हो जाता है। और यह युवक दोनों नेताओं से पूछना चाहता है कि उसे बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया।

इसे भी पढ़िए :  कंगाल देश का प्रधानमंत्री पहनता है 30 करोड़ की घड़ी

सौरभ ने बताया कि अधिकारियों ने फिजिकल टेस्ट के दौरान सीना मापते समय उसका ये टैटू देख लिया जिसके बाद उसको डिसक़्वालिफ़ाई कर दिया गया। सौरभ ने बताया, ‘2014 में मैं, महाराष्‍ट्र के पुणे के नजदीक कराड़ी गया, जहां मैं डिसक्‍वालिफाई हो गया। इसके बाद मैं अनुप्‍पुर और गुना आर्मी कैंप में गया, मगर वहां भी वही बात हुई.’

इसे भी पढ़िए :  अब ये नेता ‘भाजपा’ छोड़ ‘आप’ में होंगी शामिल