प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मूत्र पीकर जताया विरोध, कहा ‘यहीं हाल रहा तो आगे मल भी खाएंगे’

0
किसानों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा वक्त से विरोध-प्रदर्शन करने रहे तमिलनाडु के किसानों का धैर्य शायद अब जवाब दे चुका है। किसानों ने शनिवार को अपना विरोध जताने के लिए पेशाब पिया। किसानों ने अब रविवार को मानव मल खाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के किसान केंद्र से कर्जमाफी और वित्तीय सहायता की मांग के साथ धरने पर बैठे हैं। सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है। इन किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे।


किसान जंतर-मंतर में प्लास्टिक की बोतलों में मूत्र के साथ सामने आए। इससे पहले, नैशनल साउथ इंडियन रिवर लिंकिंग फॉर्मर्स असोसिएशन के राज्य अध्यक्ष पी अय्याकनकु ने कहा, ‘तमिलनाडु में पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा और प्रधानमंत्री मोदी हमारी प्यास की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार हमें इंसान ही नहीं समझती है।’

इसे भी पढ़िए :  नीस जैसा हमला केरल में भी कराना चाहता था ISIS

अगले पेज पर पढ़िए- मान खोपड़ी पहन कर भी जता चुके हैं विरोध

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse