नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कथित सहारा डायरी का जिक्र करने के बाद यह मुद्दा गर्माता जा रहा है। हालांकि राहुल ने सिर्फ इस डायरी में पीएम मोदी का नाम लिया है, जबकि इसके 11 पन्नों में पैसे लेने वालों में 100 से अधिक राजनेताओं का नाम दर्ज है।
अधिकारियों के मुताबिक, डायरी में जिन नेताओं का नाम है उनमें भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, सपा, एनसीपी, जेएमएम, जेवीएम, टीएमसी, बीजडी, बीकेयू, शिव सेना और एलजेपी समेत 18 पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ वही आरोप दोहराए, जिन्हें लेकर प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
आपको बता दें कि देश के दो जाने-माने बिजनेस घरानों बिड़ला और सहारा ग्रुप पर 2013 और 2014 में इनकम टैक्स ने छापे मारे गए थे। छापों में इनकम टैक्स को महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों में सरकारी पदों पर बैठे कई लोगों को पैसे देने का जिक्र था।
हालांकि, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) के अधिकारियों का कहना है कि डायरी के पन्ने और इसकी एंट्री नकली भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सहारा के एक अधिकारी ने अपने बयान में भी इसका जिक्र करते हुए कहा कि उसने यह एंट्री दूसरी कंपनियों के अधिकारियों को झांसे में लेने के लिए की थी।