सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू और राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गुरुवार को भारत सरकार के 2017 वर्ष 2017 का कैलेंडर लॉन्च किया। इस कैलेंडर की खास बात ये है कि इसमें मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है की थीम के साथ रिलीज किया गया है। केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने इस अवसर पर कहा कि इसमें अगले साल के सरकारी कार्यक्रम और भावी योजनाओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही डिजिटल कैलेंडर एेप को भी लॉन्च किया गया। इस पर वैंकेया नायडू ने कहा कि आजकल सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है इसलिए यह कैलेंडर डिजिटल रूप में भी उपलब्ध होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
कैलेंडर में हर महीने के लिए एक विशेष थीम को शामिल किया गया हैं। इसमें हर महीने का अपना एक विषय है। जनवरी युवाओं के प्रशिक्षण, फरवरी गरीबों के उत्थान, मार्च सशक्त नारी, सशक्त भारत, अप्रैल ढांचागत निर्माण से भविष्य का भारत, मई एमएसएमई-भारत की आर्थिक रीढ़, जून किसान, जुलाई ग्रामीण विद्युतीकरण, अगस्त सशस्त्र सैन्यबल-देश का स्वाभिमान, सितंबर नकद रहित भुगतान, अक्टूबर स्वच्छ भारत, नवंबर भ्रष्टाचार मुक्त शासन, दिसंबर- सुगम्य भारत को समर्पित किया गया है।
इस कैलेंडर में गौर करने वाली बात ये है कि हर महीने के पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोट लिखा हुआ है। यह कैलेंडर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है।
A sneak peak at the Government of India calendar 2017 #Calendar2017 pic.twitter.com/PegIwGCOhQ
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) December 22, 2016