उरी हमले के बाद देश भर में जहां पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की होड़ लगी है। वहीं दूसरी तरफ सीमापार पाकिस्तान में भी सियासी पारा हाई है। पाकिस्तान में भारत के कठोर कदम की आशंका के मद्देनज़र सियासी गलियारों ंमें हड़कंप मचा है। वहां हर नेता की जुबां से एक ही बात निकल रही है। हर कोई पाकिस्तान को भारत से ज्यादा ताकतवर दिखाने की होड़ ंमें है। हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास पर ‘आजतक’ ने बात की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से। परवेज मुशर्रफ ने आजतक से खास बातचीत में भारत को चुनौती देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को नेपाल और भूटान समझने की गलती ना करे भारत।’ उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान एक शक्तिशाली देश है।’ इतना ही नहीं कई और मुद्दों पर मुशर्रफ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बर्थडे पर बधाई देने के लिए पहुंचना हमेशा काम नहीं आता।’
सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना जाने पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि ‘अपनी मर्जी से पाकिस्तान आते हैं पीएम मोदी। एक तरफ नवाज शरीफ को बर्थडे पर बधाई देने आए दूसरी तरफ पाकिस्तान को दुनियाभर में बदनाम किया। पाकिस्तान ने नहीं पीएम मोदी ने अपनाया दोहरा रवैया। इतना ही नहीं परवेज मुशर्रफ ने पठानकोट और उरी हमले का कारण कश्मीर मुद्दे को बताते हुए कहा कि भारत असल मुद्दे पर बात ही नहीं करता। मुशर्रफ ने कहा कि ‘पीएम मोदी जंग चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान पाकिस्तान है, नेपाल और भूटान नहीं है।’
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि वो ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ कश्मीर मसले का हल निकाल रहे थे। लेकिन भारत नहीं चाहता कश्मीर मसला कभी हल हो।’ मुशर्रफ ने कहा कि ‘भारत एक बड़ा देश है लेकिन उसका दिल छोटा है। हिंदुस्तान दबाना चाहता है।’
अगले स्लाइड में पढ़िए – आजतक और मुशर्रफ की बातचीत की कुछ और खास बातें, वीडियो भी देखिए