पाकिस्तान चीन की कदमों में किस हद तक गिर सकता है उसका एक नमूना आज देखने को मिला। पाकिस्ताम के पीएम के भाई और पंजाब प्रांत के सीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह चीन के निवेशकों के नौकर हैं। शाहबाज हाल ही में चीन के दौरे पर थे। पाक लौटने पर पाक पीएम के भाई ने कहा कि वह अपने प्रांत के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे। इस भलाई के लिए उन्हें चीनी निवेशकों का हित का खास ख्याल रखना होगा। एक पाकिस्तानी मीडिया ने उनके बयान को कुछ इस तरह से बताया है “मैं पंजाब के लोगों की तरह चीनी निवेशकों का खादिम हूं” ।
पंजाब प्रांत के इस सीएम का कहना है कि उद्योगो को भरपूर बिजली और दूसरी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी हर कोशिश पंजाब के लोगों को खुशहाल बनाने की दिशा में उठाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा सफल रहा है।