मुंबई आतंकी हमले के जांच को तार्किक अंत तक पहुंचाने के लिए पाक को चाहिए और सबूत

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के जांच में और तेजी लाने के लिए भारत से और सबूतों की मांग की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारियों को मुंबई हमले के मामले में और सबूत मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमले के मामले को ‘तार्किक अंत’ तक पहुंचाना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए हाल के साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना की एक ही सोच है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सेनाओं पर गर्व है।
मोदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में टाइम्स नाऊ चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तान में अलग-अलग ताकतें काम कर रही हैं और किससे बातचीत की जाए, यह पता लगाना मुश्किल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने का एक ही तरीका है और वह है बातचीत। उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला दिखाता है कि वार्ता की जगह ‘जहर’ का इस्तेमाल कर रहा है पाक: भारत