नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी में तीन साल की एक बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने और उसपर हमला करने के आरोप में 25 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को इस नाबालिग से बलात्कार करने, सिगरेट से उसके शरीर पर जगह जगह जलाने तथा उसका सिर दीवार में टकरा देने के आरोप में 31 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले भी छेड़खानी के एक मामले में पकड़ा गया था।
अधिकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी को भी इस अपराध पर पर्दा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता अब भी गहरे सदमे है।