नई दिल्ली। भारत ने भारतीय सीमा में फरक्का बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से बांग्लादेश में बाढ़ आने की खबर को ‘गलत और शरारतपूर्ण’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कहा कि फरक्का बैराज के गेट गंगा नदी का पानी सुचारू ढंग से बह निकलने के लिए संचालित किए जाते हैं, जैसा कि जल संसाधन मंत्रालय ने सफाई दी है।
स्वरूप ने 31 अगस्त की बांग्लादेश मीडिया की इस खबर का भी जिक्र किया है, जिसमें बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्री को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि ‘‘भारत ने अचानक फरक्का बैराज के गेट नहीं खोले और देश में नई बाढ़ की कोई संभावना नहीं है।
फरक्का बैराज के सभी गेट मानसून के दौरान उसके जरिए पानी बहकर निकल जाने देने के लिए खुले रहते हैं। इसमें नया कुछ नहीं है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि फरक्का बैराज से पानी छोड़े जाने और बांग्लादेश में बाढ़ आने की मीडिया रिपोर्ट गलत और शरारतपूर्ण है।
































































