ACB ने वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच शुरू की, AAP ने LG पर साधा निशाना

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित ‘भर्ती घोटाले’ की प्राथमिक जांच शुरू की है, जिस पर उसके अध्यक्ष आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस कदम को इस संस्था के कामकाज में उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा हस्तक्षेप करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब की मां सहित सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन

एक एसीबी अधिकारी ने कहा कि ‘‘हमें मिली शिकायत के आधार पर हमने दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और भर्ती प्रकिया का ब्योरा मांगते हुए पत्र भेजा है। हम प्राथमिक जांच कर रहे हैं ओर इसके लिए हमने ब्योरा मांगा है। मोहम्मद मुस्तफा नामक एक व्यक्ति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले की शिकायत की है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम संगठन का ऐलान: 'पाक सैनिक का सिर कलम करने वाले को मिलेगा 5 करोड़ का ईनाम'

बोर्ड के अध्यक्ष खान ने संवाददाताओं से कहा कि हमने भर्तियों में सभी उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और न केवल एसीबी बल्कि सीबीआई जांच भी कोई अनियमितिता नहीं ढूंढ सकती। उपराज्यपाल जानबूझकर बोर्ड के कामकाज में अडंगा लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  महाऱाष्ट्र में MNS कर रही है गुंडागर्दी, सो रही सरकार