गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा-पंजाब में हुई हिंसा को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। एक खबर के अनुसार,”गुरमीत के समर्थकों ने फैसले से पहले ही हमले की साजिश रच ली थी।“
कोर्ट का फैसला आने से पहले ही गुरमीत राम रहीम के समर्थक हिंसा की योजना बना रहे थे। एक अखबार ने यह दावा किया है कि फोन पर गुरमीत के दो अनुयायी बातची कर रहे है। इस बातचीत में वो कह रहे है कि ‘हमला तो करना ही है।’ अखबार ने अपने पास ये बातचीत होने का भी दावा किया है।
फोन की बातचीत से ये बात भी सामने आई है कि गुरमीत के समर्थक पंचकूला में भीड़ इकट्ठा करने की योजना बना रहे है। अखबार ने ये भी दावा किया है कि भीड़ इकट्ठा करने के लिए खुद गुरमीत राम रहीम ने निर्देश दिए थे।
आपको बता दें कि, शुक्रवार को हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बाबा गुरमीत को रेप का दोषी करार दिया था। इसके बाद पंचकूला में हिंसक भीड़ ने वाहनों और सरकारी इमारतों में आगजनी की थी। इसके अलावा दूसरे प्राइवेट वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इस हिंसा में 37 लोगों की मौत हो चुकी है।