रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति में भारत संवदेनशील जगह पर है। अतीत में भी हमारे समक्ष कई खतरे रहे है, इसलिए भारत तैयारियों पर कभी समझौता नहीं कर सकता। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की तरफ से डिजाइन किए गए 5. 8 टन श्रेणी के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर के उत्पादन का शुभारंभ करने के बाद जेटली ने यह कहा।
जेटली ने यहां पब्लिक सेक्टर की इकाइयों एचएएल, बीईएल और बीईएमएल के दौरे को संतोषजनक बताते हुए कहा कि ‘डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट’ (डीपीएसयू) और निजी क्षेत्र के उद्यम के अनुभव के साथ हमें अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ानी चाहिए।