
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा,” संप्रदाय, धर्म या व्यकक्ति के नाम पर आस्थां के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती।“ कानून हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। हर व्यकक्ति को कानून का पालन करना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए यह बात कही। ऐसे में धर्म या किसी व्य क्ति के नाम पर हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश अहिंसा परमो धर्म: को मानने वाला देश है। यह महात्मा् गांधी और सरदार पटेल का देश है। बाबा साहेब को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके बनाए संविधान के अनुसार ही देश चल सकता है। ऐसे में कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता। पीएम नरेंद्र मोदी ने गणपति उत्स व और केरल में आने वाले ओणम उत्सूव की देशवासियों को बधाई दी। हालांकि ये भी कहा कि त्योवहारों के इस मौसम में हिंसा के हालात चिंता की बात है। इसके साथ ही कहा कि त्योभहारों के लिहाज से पर्यावरण पर ध्याहन देना जरूरी है। उसी संदर्भ में उन्होने कहा कि हमलोग ईको-फ्रेंडली गणपति उत्सपव मना रहे है। उन्हों ने गणपति उत्स्व को पर्यावरण और स्व च्छयता अभियान से जोड़े जाने के प्रयासों की सराहना की।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात और बिहार में बाढ़ और उसके बाद उपजे हालात चिंता की बात है। हालांकि इसके बाद सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंीने गुजरात में जमायत-उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने बाढ़ की विभीषिका से निपटने में उत्तुम काम किया है।
दो अक्टू बर के लिहाज से पीएम मोदी ने कहा कि स्ववच्छ ता ही सेवा है। हमको स्व-च्छ-ता अभियान को एक आंदोलन के रूप में लेना चाहिए और स्वीच्छहता ही सेवा के मंत्र के साथ इस मुद्दे पर ध्याोन केंद्रित करना चाहिए। ऐसे में स्व च्छता अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्याम से युवाओं को इससे ज्याकदा से ज्याेदा जोड़ा जाना चाहिए।
यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 35वां एपिसोड है।