बीफ विरोधियों पर भड़के काटजू, ‘मैं बीफ खाता हूं, मेरे पास आओ, डंडा आपका इंतज़ार कर रहा है’

0
काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू एक बार फ‍िर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। काटजू हर मुददे पर बड़ी ही निर्भीकता से टिप्पणी करते है। इस बार मार्कण्डेय ने बीफ पर बवाल मचाने वालों को चुनौती दी है। काटजू ने कहा है कि ‘उनके पास एक डंडा है जो ऐसे लोगों को पीटने के लिए बेचैन हो रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम और खेल मंत्री के बीच ट्विटर पर हिजाब को लेकर कुश्ती

हरियाणा के मेवात में बहनों से गैंगरेप की खबर पर प्रतिक्रिया व्‍यक्त करते हुए मार्कण्‍डेय काटजू ने बीफ खाने पर विवाद मचाने वालों को चुनौती देते हुए कहा है, ‘मजबूर महिलाओं पर हमला क्‍यों? आप महिलाओं पर हमला कर अपनी मर्दानगी दिखाते हैं? मेरे पास आओ। मैं बीफ खाता हूं और मेरे पास एक डंडा है जो आपका इंतजार करते हुए बेताब हो रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप को अपना राष्ट्रपति नहीं मानते ये अमेरिकी, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन