परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, ‘हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुरहान को बताया शहीद

नवाज शरीफ के बाद अब परवेज मुशर्रफ ने भी बुरहान को शहीद बताया है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के बारे में कहा कि ‘उसके पीछे लाखों लोग निकले तो उसे लीडर न कहा जाए तो क्या। मुशर्रफ ने बुरहान वानी को शहीद करार देते हुए कहा कि उसने बंदूक उठाई जिसका कारण था कश्मीर मसला अगर वो हल हो जाए तो लश्कर और अन्य संगठन भी ठंडे पड़ जाएंगे।’

बलूचिस्तान के मुद्दे से खेल रहा है भारत

मुशर्रफ ने बलूचिस्तान के मुद्दे पर भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘वहां सब ठीक है। थोड़े से लोग हैं जिन्हें रॉ और भारत समर्थन दे रहा है। बलूचिस्तान के तथ्यों पर सवाल उठाया और भारत पर वार किया। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना भारत का खेल है।’

इसे भी पढ़िए :  खून का बदला खून: पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, अब तक 100 आतंकी ढेर

समाधान नहीं, आग उगलते हैं मोदी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘वाजपेयी और मनमोहन से इतर मोदी केवल आग उगलते रहते हैं।’ इतना ही नहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा ‘जैसे मोदी वैसी ही उनकी विदेश मंत्री हैं जिनका काम केवल पाकिस्तान को गालियां देना है।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी कश्मीर मसले का हल नहीं चाहते।’

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव : रेखा-हेमा और सचिन  ने डाला वोट

पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान

मुशर्रफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ‘गलतफहमी में न रहे हिंदुस्तान, हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। पाकिस्तान के सैन्य अभ्यास पर मुशर्रफ ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई कि भारत को कड़ा जवाब देगा पाकिस्तान।’ उन्होंने भारतीय डीजीएमओ को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ‘जरा पाकिस्तान को मारकर दिखाए डीजीएमओ।’

उरी हमले को तूल दे रहा है भारत

उरी हमले पर मुशर्रफ ने कहा कि ‘इस मसले को भारत बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहा है। इस मुद्दे को इतनी तूल दी जा रही है कि पाकिस्तान पर हमला करने की बातें होने लगी हैं। उरी मुद्दे को लेकर सार्क में नहीं आना भी एक तरह का दिखावा।’

इसे भी पढ़िए :  पूर्व पाक आधिकार ने स्वीकार किया, पाकिस्तान ने ही कराया था मुंबई हमला

सिंधु समझौता तोड़ना संभव नहीं

सिंधु नदी समझौते पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि हम प्यासे नहीं मरेंगे, बल्कि लड़ेंगे। इतना ही नहीं भारत ने अब तक इस समझौते को कभी नहीं छुआ मुशर्रफ ने इसका कारण अंतरराष्ट्रीय दबाव को बताया। उन्होंने कहा कि इस समझौते का उल्लंघन मुमकिन नहीं है।

परवेज मुशर्रफ का पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें –

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse