‘सोनू सॉन्ग’ का पाकिस्तानी वर्जन तैयार, नवाज शरीफ पर साधा गया हैं निशाना

0
सोनू सॉन्ग(फ़ाइल पिक्चर)

‘सोनू सॉन्ग’ की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। आरजे मलिष्का और BMC के नोटिस ने ‘सोनू सॉन्ग’ को इतना मशहूर कर दिया कि इंटरनेट पर इसके भांति-भांति के वर्जन आ चुके हैं। पाकिस्तानियों ने भी सोनू सॉन्ग से प्रभावित होकर उसका पाकिस्तानी वर्जन तैयार किया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। यही कारण हैं कि इस विडियो को यूट्यूब पर अब तक 3 लाख से ऊपर हिट्स मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान मिलकर काम करेंगे: पाकिस्तानी पीएम

कराची वाइंस’ नामक ग्रुप ने करीब एक मिनट के इस विडियो को तैयार किया गया हैं सोनू सॉन्ग के इस नए वर्जन में पनामागेट मामले में कुर्सी गंवाने वाले अपने प्रधानमंत्री ‘नवाज शरीफ’ पर निशाना साधा है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान द्वारा नवाज शरीफ पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते इस पाकिस्तानी वर्जन की शुरुआत इस लाइन से होती है- इम्मू हमें आप पे भरोसा सही था……

इसे भी पढ़िए :  पाक में राजनीतिक अस्थिरता परमाणु सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है: अमेरिकी कांग्रेस

Click here to read more>>
Source: NBT