भारत और पाक के बीच बिगड़ते संबंधों के बाद सीमा पर जारी गोलाबारी के बीच भारत के कड़े प्रहार से पाकिस्तान की अकड़ अब टूटती दिख रही है। जिसके साथ भारत में मौजूद पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने बयान दिया हैं कि हम बिना शर्त भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं।
गौरतलब हैं कि पहले पाकिस्तान और भारत के साथ बातचीत के दौरान कोई न कोई शर्त लगाकर जानबूझकर वार्ता को पटरी से उतारता रहा है लेकिन इस बार उसके रुख में बड़ा बदलाव आया है। पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने यह बयान निजी टीवी चैनल आजतक से बातचीत के दौरान दिया। बातचीत के दौरान बासित ने कहा कि ‘उनका देश भारत के साथ किसी भी समय बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि बासित ने दावा किया उनका शुरू से ही यह रुख रहा है। उनका देश भारत के साथ बातचीत के द्वारा ही रिश्ते सुधारने की दशा में आगे बढ़ना चाहता है।