पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। रविवार को बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी पार्टी को पंजाब में लांच किया।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनके स्मार्ट सिटी बनाने के सपनों पर हमला किया। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि लोगों को स्मार्ट बनाने में यकीन रखती है। इस मौके पर उन्होंने संघ और नशा मुक्त भारत बनाने का भी एलान किया। पार्टी को लांच करने के साथ नीतीश ने अपने दल के नवनियुक्त कन्वीनर मालविंदर सिंह सहित यहां मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सूबे में अपनी एक अलग पहचान कायम करें।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोगों में प्रेम और सद्भाव को बनाने में भूमिका निभाते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ें। झूठ बोलकर वोट मांगने और समाज में कड़वाहट घोलने वालों को सबक सिखाते हुए उन्हें बेनकाब करें।उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार लोगों से कई वायदे करके सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन उन वादों को पूरा करने के नाम पर ऐसे कार्य करने में व्यस्त है, जिससे सामाजिक तानाबाना और आपसी भाईचारा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने गोरक्षा का राग अलापने वाली भाजपा और संघ के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि अगर उन्हें गोवंश से इतना प्यार था तो अब तक इनके लिए पर्याप्त संख्या में गोशालाओं का निर्माण क्यों नहीं किया गया।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-