नीतीश कुमार का पीएम पर बड़ा हमला, मोदी की इस योजना पर उठाया सवाल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी और संघ से देश को बड़ा खतरा हैं

नीतीश ने कहा कि घर वापसी और हिंदुत्व जैसे एजेंडे पर काम कर रही भाजपा और संघ से देश को बड़ा खतरा है। केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने बेरोजगारी समाप्त करने और किसानों को सपने दिखाए, लेकिन आज का युवा बेरोजगार है, देश में किसानों की हालत खराब है। इस मौके पर पंजाब सिख सभा सहित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और अन्य संगठनों ने नीतीश कुमार को सम्मानित किया।बिहार के सीएम ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र की तरह सत्ता हथियाने के लिए वायदे नहीं करती, बल्कि सत्ता संभालने के बाद इन वायदों को पूरा करने का काम भी करती है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में जिस एजेंडे पर बीजेपी ने जीता चुनाव, अब उसी चुनावी तरकीब को गुजरात में अपनाएगी कांग्रेस

नशा मुक्त बिहार, महिलाओं के लिए आरक्षण, सड़कों का निर्माण और बेरोजगारों को भत्ते के अलावा ऐसी कई योजनाएं मुख्यमंत्री ने गिनाईं, जिन्हें पूरा करने का वायदा करके वह सत्ता में आए और उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा किया।नीतीश कुमार ने कहा कि दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था और उनकी सरकार गुरु महाराज का 350वां प्रकाशोत्सव मना रही है। वहीं चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन के 100 वर्ष पूरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने हर वर्ष 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस बनाने का निर्णय लिया है। उनका सपना है कि पूरा देश नशामुक्त और स्वस्थ बने।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स छापे के तहत अगर मिला काला धन, तो देना होगा 137 प्रतिशत टैक्स और जुर्माना, जानें डिटेल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse