बीजेपी और संघ से देश को बड़ा खतरा हैं
नीतीश ने कहा कि घर वापसी और हिंदुत्व जैसे एजेंडे पर काम कर रही भाजपा और संघ से देश को बड़ा खतरा है। केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने बेरोजगारी समाप्त करने और किसानों को सपने दिखाए, लेकिन आज का युवा बेरोजगार है, देश में किसानों की हालत खराब है। इस मौके पर पंजाब सिख सभा सहित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और अन्य संगठनों ने नीतीश कुमार को सम्मानित किया।बिहार के सीएम ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र की तरह सत्ता हथियाने के लिए वायदे नहीं करती, बल्कि सत्ता संभालने के बाद इन वायदों को पूरा करने का काम भी करती है।
नशा मुक्त बिहार, महिलाओं के लिए आरक्षण, सड़कों का निर्माण और बेरोजगारों को भत्ते के अलावा ऐसी कई योजनाएं मुख्यमंत्री ने गिनाईं, जिन्हें पूरा करने का वायदा करके वह सत्ता में आए और उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा किया।नीतीश कुमार ने कहा कि दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था और उनकी सरकार गुरु महाराज का 350वां प्रकाशोत्सव मना रही है। वहीं चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन के 100 वर्ष पूरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने हर वर्ष 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस बनाने का निर्णय लिया है। उनका सपना है कि पूरा देश नशामुक्त और स्वस्थ बने।