अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक ट्रेन होबोकेन स्टेशन में घुस गई, जिससे दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह पीक टाइम में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन न्यू जर्सी के स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। न्यू यॉर्क के आधिकारिक इमरजेंसी इंफॉर्मेशन सिस्टम ने ट्वीट किया है- ”होबोकेन स्टेशन, न्यू जर्सी में एक ट्रांजिट ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण, स्टेशन पर फिलहाल ट्रेनों का आवागमत बंद है।”