निर्भया गैंग रेप केस में सुप्रीम कोर्ट 5 मई को फैसला सुनाएगा। इसमें सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। चारों ने उस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका डाली थी। उसपर ही आज फैसला होगा। इस फैसलो की सुनवाई न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ करेगी। इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और निर्भया कांड नाम से चर्चित रहा था। सुनवाई से पहले दोषियों के वकील एपीस सिंह से बात की कोबरापोस्ट के रिपोर्टर गौरव सिंह ने।