जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, गोलीबारी में एक BSF जवान जख्मी

0
पाकिस्तान
फाइल फोटो

पाकिस्‍तान की सेना ने शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीज़फायर का उल्‍लंघन किया पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के सैनिकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में BSF का एक जवान भी जख्मी हो गया है।

मिला जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर ने बाड़ पर काम कर रहे भारतीय सैनिकों पर फायरिंग की। इसके बाद भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग के बाद बीएसएफ के ट्रैक्टर पर गोलियों के निशान लगे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट किया गया है. सेना के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में ‘आतंकी’ को फांसी दिए जाने से बिफ़रा पाकिस्तान, दोनों देशों में ठनी

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह 7 बजे से 7:30 बजे तक गोलीबारी की, जिसका भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान ट्रैक्टर लेकर फेंस की रिपेयरिंग कर रहे थे, जिसका पाकिस्तानी रेंजर्स ने विरोध किया और फिर जवानों पर फायरिंग की। सीमा पार से करीब आधे घंटे तक लगातार गोलीबारी जारी रही।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने रची भारत को बदनाम करने की साजिश, कई अलगाववादी नेता भी शामिल

इससे पहले बुधवार रात करीब पौने 11 बजे पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी में 82MM और 120MM मोर्टार दागे थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी इलाके में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की गई। हालांकि भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने पीएम पर बोला हमला- मोदी फकीर नहीं बहुत बड़े मालदार

इसके पहले जम्मू कश्मीर सरकार ने संघर्ष विराम उल्लंघन करके नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करा दिया।