राष्ट्रपति चुनाव: आज सोनिया से मिलेंगी ममता, जानिए किन नामों पर हो सकती है चर्चा

0
राष्ट्रपति

दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी कड़ी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. सोनिया गांधी इस समय इस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष दलों के एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं. ज्यादातर विपक्षी दलों ने सोनिया का समर्थन करने का ऐलान भी किया है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. बताया जा रहा है जब पिछले हफ्ते सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती में थी तो उन्होंने वहीं से ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी.

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 2000 और 500 के नोट से ही चलाना होगा काम, फिलहाल नहीं छपेंगे 1000 के नए नोट

इससे पहले सोनिया जनता दल युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं जबकि राहुल गांधी सीपीआई के सीताराम येचुरी और सपा नेता अखिलेश यादव से मिल चुके हैं. अगर इस चुनाव में सभी विपक्षी दलों में सहमति बन जाती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव में गैर-बीजेपी पार्टियों के गठबंधन की संभावनाओं को बल मिल सकता है.
अगले पेज पर जानिए- किन नामों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के मुताबिक विपक्षी खेमों के संयुक्त उम्मीदवार के तौर जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें पांच नाम शामिल हैं. गोपाल कृष्ण गांधी, मीरा कुमार, शरद पवार, शरद यादव और मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर चर्चा की जा रही है.

इसे भी पढ़िए :  महंगाई बढ़ाने का मोदी का नया प्लान, अब रेल हादसों से बचाने की कीमत भी आपसे ही वसूलेगी सरकार, टिकट की कीमतों में दो फ़ीसदी की बढ़ोतरी की तैयारी