पाकिस्तान ने 8 दिनों में 8 बार तोड़ा सीजफायर, बीते रात फिर भारतीय चौकियों पर की फायरिंग

0
सीजफायर

पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है। बीएसएफ भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। यह आठ दिन में आठवां सीजफायर उल्लंघन है।

इसे भी पढ़िए :  ‘बातचीत के जरिए आपसी मतभेद दूर करें भारत-पाकिस्‍तान’

बुधवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग कर संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में फ़ायरिंग की।

फ़िलहाल इस फायरिंग में किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि शनिवार देर भी पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया- भारत से रिश्ते सुधारने हैं तो बंद करो आतंकियों का समर्थन

बता दें कि इसके पहले भी पाकिस्तान लगातार ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था और नौशेरा सेक्टर में स्थित नियंत्रण रेखा के आसपास गोलीबारी भी की थी। इसमें 2 नागरिकों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पाक मॉडल का हत्यारा भाई गिरफ्तार, हत्या करने की बात स्वीकारी

यह सीजफायर उल्लंघन राजौरी के पास किया गया था। यहां पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई थी।