मां बन गईं लीज़ा हेडन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की बच्चे के साथ तस्वीर

0
लीज़ा हेडन

पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरों को लेकर लगातार सुर्खियों में रही है ऐक्ट्रेस लीज़ा हेडन और अब 9 महिने के इतंजार के साथ 17 मई को मां बनी हैं। लीज़ा ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर लीजा ने इस खुशखबरी के साथ ही बच्चे कि पहली तस्वीर अपलोड कर दी है।

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने बच्चे का नाम जैक बताया है। 17 मई को लीज़ा ने बेटे को जन्म दिया। इससे पहले लीज़ा अपने बेबी बम्प की अलग-अलग तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट करती रही हैं। ये तस्वीरें काफी ग्लैमरस और बोल्ड थीं।

इसे भी पढ़िए :  फ्लैट से मिला अभिनेत्री का शव, माथे पर चोट के निशान

और अब लीजा ने इस तस्वीर में अपनी गोद में अपना बच्चा लिया हुआ है और साथ में उनके हज्बंड भी हैं तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन के तौर पर लिखा है, ‘जैक लालवानी, जिसका जन्म 17 मई को हुआ।’

इसे भी पढ़िए :  डीजे बॉबी देओल के गानों से पक गए लोग, टिकट के पैसे मांगे वापस