फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान खेल रहा है माइंडगेम, विराट कोहली हैं निशाना

0
विराट कोहली
फोटो साभार

रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें लंदन के ओवल मैदान पर चैंपियंस ट्रोफी के खिताब के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम ने मैदान के बाहर खेल खेलना शुरू कर दिया है। जब भी ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी आपस में भिड़ते हैं, तो मैच से पहले एक खेल मैदान के बाहर भी शुरू हो जाता है- वह है माइंडगेम। इस बार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मैदान के बाहर विराट को बाउंसर फेंका है। वहीं, पाकिस्तानी बोलिंग कोच ने भी बयान देकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

विराट पर दबाव बनाने की कोशिश

आमिर ने कहा है कि उनकी टीम फाइनल मैच में विराट को अपने निशाने पर रखेगी। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भारतीय टीम अपने कप्तान विराट कोहली पर पूरी तरह से निर्भर करती है। वह (विराट) भी वहुत दबाव में होगा क्योंकि उसकी कप्तानी में किसी बड़े टूर्नमेंट का यह पहला फाइनल मैच है। ऐसे में इसमें कोई संदेह नहीं कि उसका विकेट हमारे लिए अडवांटेज होगा।’ बता दें कि आमिर इस टूर्नमेंट में कमर में तकलीफ के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह टीम में पहली बार शामिल किए गए रुमान रईस को पाकिस्तानी खेमा बाहर बिठाएगा या नहीं। रईस ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट लेकर अपने करियर का शानदार आगाज किया है।

इसे भी पढ़िए :  पिता ने बढाया दीपा का हौसला, कहा- टोक्यो ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन करेगी

पाक बोलिंग कोच ने क्या कहा

पाकिस्तान के बोलिंग कोच अजहर महमूद ने कहा, ‘हमारे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। इस बार दबाव उनपर ज्यादा है। उन्हें हमसे ऊपर आंका गया है। इसलिए हर कोई भारत के बारे में बात कर रहा है। लेकिन मैं आपको एक बात बताता हूं। हम यहां जीतने के लिए आए हैं। भारत का पलड़ा आईसीसी टूर्नमेंट में भारी रहा है, लेकिन चीजें बदल सकती हैं। यही वह मौका है, जब हम खुद पर लगे ठप्पे को बदल सकते हैं कि हम आईसीसी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते। इतिहास बदल सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने दी कोहली को गाली

विराट से नहीं, पूरी टीम से डरे पाक

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि पाक को कोहली के अलावा पूरी भारतीय टीम से डरने की जरूरत है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं। इनके अलावा युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बैट का जलवा इस टूर्नमेंट में बिखेर चुके हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जाडेजा भी बैट चलाने का दम रखते हैं। हालांकि, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद ही पाकिस्तान की तारीफ कर यह जता दिया था कि वह उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। विराट ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल तक पहुंची है, जिसके लिए वह तारीफ की हकदार है।

इसे भी पढ़िए :  शिमला समझौता एक बहुत बड़ी गलती थी: शाहबाज़ शरीफ