दिल्ली
असम, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण होने वाली मौतों पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संवेदना प्रकट की।
असम, बिहार और मध्य प्रदेश के राज्यपालों को भेजे अपने संदेश में मुखर्जी ने कहा, ‘‘राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ की वजह से लोगों की मौत, उनके घायल होने और संपत्ति के नुकसान की जानकारी से मैं काफी दुखी हूं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया मृतकों के परिजन के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर मेरी प्रार्थना का संदेश लोगांे तक पहुंचाएं। स्थिति से निपटने को लेकर की जा रही कार्रवाई की प्रगति के बारे में मुझे अवगत कराते रहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ हैं। मुझे लगता है कि राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं।’’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य और केंद्र सरकार के साथ संबंधित एजेंसियां प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद के लिए सभी अनिवार्य कदम उठा रही हैं।’’