अब राहुल गांधी ने किया पर्रिकर और आरएसएस पर हमला, कहा ‘नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता’

0

दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असहिष्णुता पर अभिनेता आमिर खान की आलोचना किए जाने के विषय पर आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता है।

विपक्षी पार्टी ने भाजपा और आरएसएस पर दलितों, अल्पसंख्यकों, लेखकों, अभिनेताओं और मोदी सरकार से असंतुष्टों को सताने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  RSS ने केरल के मुख्यमंत्री पर संघ कार्यकर्ता की हत्या में संलिप्त होने का लगाया आरोप

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आरएसएस और पर्रिकर जी हर किसी को सबक सिखाना चाहते हैं। यहां आपके लिए एक सबक है। नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता।’’ गौरतलब है कि पर्रिकर ने कल कहा था कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को अवश्य ही सबक सिखाया जाना चाहिए और उन्होंने इस साल के शुरूआत में जेएनयू में की गई कथित राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का तथा एक अभिनेता की टिप्पणी का हवाला दिया, जिन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी भारत छोड़ना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र और राज्यों को NGT की फटकार, केंद्रीय मंत्री बोले- प्रदूषण के लिए दिल्ली ही जिम्मेदार

आमिर खान ने देश में असहिष्णुता बढ़ने के परिणामस्वरूप पिछले साल देश में असुरक्षा की भावना के बारे में बात कही थी और भारत में उनके भविष्य के बारे में अपनी पत्नी किरण राव की आशंकाओं का जिक्र किया था।

इसे भी पढ़िए :  खत्म हुआ सस्ते पेट्रोल-डीजल का दौर, आज 3 रू. प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम