कांग्रेस-जेडयू में कलह, बोले के सी त्यागी- उनके बर्ताव से हम परेशान हैं, नीतीश कुमार की इमेज खराब की गई

0
जेडयू
फाइल फोटो

राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद की दावेदारी पर जेडयू ने भी अपना समर्थन देने की बात काफी पहले ही साफ कर दी थी। लेकिन इस फैसले से कांग्रेस और जदयू के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कि कांग्रेस के बर्ताव से परेशान होकर ही यह फैसला लिया गया है। कल (30 जून) उन्होंने कहा- “हमारे नेता नीतीश कुमार की इमेज खराब की गई है। हां, हम कांग्रेस के बर्ताव के कारण नाराज हैं।”

इसे भी पढ़िए :  वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलने वाले अर्नब गोस्वामी अब खुद ले रहे वाई कैटेगरी की सुरक्षा

 

 

के सी त्यागी ने बताया कि पार्टी नेता पहले भी कई बार इस बात पर सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के दिए गए बयान को लेकर काफी नाराज हैं। त्यागी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि नीतीश कुमार राजनीतिक और वैचारिक मौकापरस्त आदमी हैं। इस बयान ने हमें हिलाकर रख दिया था। मैंने कई बार बताया कि कोविंद के लिए हमारी पार्टी का समर्थन सिर्फ एक बार के लिए ही है।” वहीं त्यागी ने कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने को लेकर भी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अप्रैल महीने में हुई बैठक में सभी 17 दलों ने यह तय किया था कि विपक्ष एक गैर-कांग्रेसी को उम्मीदवार बनाएगा लेकिन हमें अब लगता है कि कांग्रेस को अपना उम्मीदवार ही चाहिए था।”

इसे भी पढ़िए :  3 साल की मोदी सरकार: 30 वीडियो के जरिए कांग्रेस ने दिखाए मोदी सरकार के 30 'तिकड़म'..देखें VIDEO

 

 

हालांकि के सी त्यागी ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि जदयू उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष द्वारा किसी साझा उम्मीदवार को सपोर्ट करने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “अगर कोई प्रस्ताव जदयू के सामने आता है और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्णय लेते हैं, तो हम उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे राष्ट्रपति” त्यागी ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर कोई बैठक बुलाई जाती है, तो वह उसमें शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नहीं पेश करेगी कांग्रेस : पी.एल. पुनिया