नई दिल्ली: उरी हमले के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ़ कड़े कार्यवाई की मांग हो रही है। लेकिन भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्या एक्शन लेगी, इसकी तस्वीर साफ नहीं है। मांग तो पाकिस्तान पर चढाई की हो रही है लेकिन सरकार का विकल्पों पर मंथन जारी है। आज शाम 7 बजे पीएम के घर बड़ा मंथन होना है।
सरकार क्या कहे, करे इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। कल शाम भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली की बैठक अनंत कुमार के घर हुई। पर्रिकर ने सेना के विकल्प बताए। सुषमा ने कूटनीतिक विकल्प सुझाए लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं निकला कि देश को बताया जाए। नेता बैठक से निकले और अपने अपने घर चले गए। आज शाम पीएम के घर महामंथन होना है। निर्णायक फैसला हो पाएगा, ये कहना मुश्किल है। देश को सरकार के एक्शन का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक सरकार में राय है कि पाकिस्तान के खिलाफ सामरिक और कूटनीतिक हमला करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करना चाहिए।
अगले पेज पर पढ़िए- NIA कैसे कर रही है उरी हमलों की जांच
































































