‘दोस्त’ मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ेंगे नेतन्याहू, पढ़िए कैसे होगा पीएम का स्वागत

0
इजरायल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार से शुरू होने वाली इजरायल की यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम इजरायल की यात्रा पर जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे को खास बनाने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मेहमान पीएम की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। इजरायल द्वारा इस तरह की अभूतपूर्व अगवानी अमेरिका राष्ट्रपति और ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के लिए ही की जाती रही है। नेतन्याहू ने मोदी के दौरे को लेकर कई गर्मजोशी भरे ट्विट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कल मेरे दोस्त भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल पहुंच रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।’

इसे भी पढ़िए :  31 अगस्त तक PAN को आधार से करें लिंक

पीएम मोदी ने भी अपने इजरायली दौरे को ऐतिहासिक बताया है। पीएम ने कहा कि भारत अपने खास दोस्त से मिलेगा। पीएम ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट में कहा, ‘मैं अपने दोस्त इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत करने को लेकर उत्सुक हूं। इजरायल दौरे के दौरान कई मुद्दों पर बात होगी।’

दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। चार से छह जुलाई के तक होने वाले पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई सामरिक और रणनीतिक महत्व के समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। पीएम मोदी के इस दौरे को इजरायल में काफी महत्व दिया जा रहा है। खबरों के मुताबिक नेतन्याहू कई मौकों पर पीएम मोदी के साथ एक ही कार में बैठकर यात्रा करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और इजरायल अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाएंगे। नेतन्याहू पांच जुलाई को सामुदायिक स्वागत समारोह समेत अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के साथ होंगे। मोदी हैफा में इंडियन सेमटेरी में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था। प्रधानमंत्री पांच जुलाई को इजरायल के राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता से भी मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दीपावली से पहले केजरीवाल सरकार का अस्थायी कर्मियों को तोहफा

अगले पेज पर पढ़िए- किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे मोदी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse