नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की नसीहत के बाद,स्वामी ने दी खूनखराबे की धमकी सुब्रमण्यन स्वामी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली का नाम लिए बिना,आज ट्वीट किया “ मुझे बिना मांगे अनुशासन मे रहने की सलाह देने वाले को यह अन्दाजा नहीं है कि अगर मैंने अनुशासन तोड़ दिया तो खून-ख़राबा हो जाएगा।“
आपको बता दें कि बूधवार को अरुण जेटली ने कहा था कि राजनीतिज्ञों को हमेशा सोच-समझ कर बोलना चाहिए। ज़वाब में स्वामी ने कहा था कि मुझे नही मालूम की,जेटली ने क्या कहा और क्या बोला। इससे मुझे कोई लेना-देना नही है और कहा कि जब जरुरत पड़ेगी तो पीएम और भाजपा अध्यझ अमित शाह से बात करुंगा।
इससे पहले स्वामी,आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यन पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि मैंने ऐसे 27 नौकरशाहों की सूची बनाई है,जिसको धीरे-धीरे करके बाहर का रास्ता दिखाऊंगा। स्वामी के इस बयान से, फिलहाल हमले कम होने की सम्भावना नही दिखाई दे रही हैं।