बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल पर शोरगुल फिल्म को लेकर फतवा जारी हुआ है। फिल्म शोरगुल में लीड रोल निभाने वाले जिमी शेरगिल और फिल्म
के प्रोड्यूसर के खिलाफ खम्मन पीर बाबा का फतवा जारी हो गया है। इसी विवाद के चलते फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते खिसका दी गयी है, जो अब 24 जून को रिलीज न होकर 1 जुलाई को रिलीज होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म मुज़फ्फरनगर दंगों पर बनी है।
फतवा जारी करने वाली कमेटी का मानना है की फिल्म में मुस्लिम समुदाय को लेकर अपत्तिजनक संवाद हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर की दलील है कि फिल्म कई पहलू को छूती है और इसमे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। ये फिल्म इस शुक्रवार रिलीज़ होनी थी मगर इसपर वेस्टर्न यूपी में इस कदर तनाव बढ़ा कि पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा। इसके बावजूद फिल्म वितरकों और सिनेमा घरों के मालिकों का डर दूर नहीं कर सकी। यही वजह रही कि फिल्म की रिलीज़ डेढ़ बढ़ानी पड़ी।