शिवसेना ने कहा ‘बेशर्म भक्त’ है ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाने वाले ढीठ लोग

0
पीएम-मोदी-शिवसेना
शिवसेना ने कहा 'बेशर्म भक्त' है 'मोदी-मोदी' चिल्लाने वाले ढीठ लोग

शिवसेना ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी  के कार्यकर्ताओं द्वारा हर समय ‘मोदी मोदी’ का नारा लगाने को लेकर रोष जाहिर किया और चेताया कि ये ‘बेशर्म भक्त’ प्रधानमंत्री को डूबो देंगे। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा, ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाने वाले ढीठ लोग हैं.

इसे भी पढ़िए :  राहुल की ललकार, पीएम से कहा-संसद में आइए फिर देखते हैं कौनसा इमोशन हैं

Click here to read more>>
Source: NBT