राहुल पर जमकर बरसे वेंकैया नायडू, कहा- साफ बताएं देश में कालाधन है या नहीं

0
राहुल
फाइल फोटो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार नोटबंदी को लेकर हमलों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वे साफ बतायें कि देश में कालाधन है या नहीं और उससे निपटने की जरूरत है या नहीं। नायडू ने कहा कि ऐसे में जब ‘कांग्रेस का स्थापना दिवस’ मनाया गया है, सच तो यह है कि कालाधन, भ्रष्टाचार आदि मसले अब भी इस पार्टी का पीछा कर रहे हैं। नायडू ने कालेधन और भ्रष्टाचार के बारे में राहुल गांधी से पांच सवाल किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम ने मां को राजनीति के लिए लाइन में खड़ा किया, मैं होता तो खुद लगता:केजरीवाल

नायडू ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी मुस्कान और शारीरिक हावभाव से बुधवार को यह संकेत दिया कि देश में बहुत अधिक कालाधन नहीं है। नायडू ने कहा, मैं श्री राहुल जी से पूछना चाहूंगा कि वह साहस जुटाकर यह खुले तौर पर कहें कि क्या उनकी पार्टी का आकलन यह है कि हमारी अर्थव्यवस्था में बहुत अधिक कालाधन नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी को कालाधन और भ्रष्टाचार के बीच नजदीकी संबंध का पता है, लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी कहती है कि हमारी अर्थव्यवस्था में कोई कालाधन नहीं है, तो निश्चित तौर पर हमारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सवाल किया, क्या कांग्रेस का यही रूख है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता से मिल रहे समर्थन को देख कांग्रेस घबरायी हुई है और भ्रम उत्पन्न करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह चिंता है कि राहुल को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है, चाहे खुद कांग्रेस के लोग हों या विपक्षी नेता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट निराश हैं क्योंकि लोगों का कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के प्रति समर्थन जारी है। उन्होंने कहा कि केवल कुछ राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं जो लूट की लाभार्थी रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया बनी रहेंगी पार्टी अध्यक्ष, राहुल को करना होगा और इंतज़ार