राहुल गांधी ने अपने गणतंत्र दिवस संदेश में पीएम पर बोला हमला

0
राहुल

देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत 26 जनवरी, 1950 को गणतंत्र बना जिसका मतलब है कि वह किसी भी शासक या तानाशाह की सनक को स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन फिर भी देश में तानाशाह कि सरकार चल रही हैं। देशवासियों के नाम अपने गणतंत्र दिवस बधाई संदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरएसएस पर भी प्रहार किया।

राहुल गांधी ने कहा कि देश ने संविधान को स्वीकार किया है जिसका मतलब है कि देश में किसी पर भी कोई विचारधारा नहीं थोपी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आज के दिन, जब हमने संविधान के तौर पर स्वतंत्रता संग्राम के सिद्धांतों और अपनी विरासत के महान मूल्यों को स्वीकार किया, तो इसका मतलब है कि किसी भी शासक की सनक या किसी तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। विचार की इस स्वतंत्र दुनिया में देश में किसी पर कोई विचारधारा नहीं थोपी जाएगी।’

इसे भी पढ़िए :  इंदिरा गांधी की जन्मशती पर सोनिया और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

राहुल ने कहा कि सबके पास स्वशासन का अधिकार है और सबसे कमजोर की आवाज भी पूरी एकाग्रता से सुनी जाएगी और इसका भाव यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आवाज की हिफाजत की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अगर भारत सफल हुआ है तो इसका श्रेय हर किसी को जाता है। प्रत्येक भारतीय की आवाज हमारी ताकत है और हमें यह कभी नहीं भूलना है।’

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर... बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा, ‘हमें अपनी विरासत के इस संदेश की हिफाजत करनी है और इसके सपनों को पूरा करने में मदद करनी है।’ राहुल गांधी प्रधानमंत्री के आलोचक हैं और वह उन पर तानाशाह की तरह बर्ताव करने एवं लोगों की आवाज नहीं सुनने का आरोप लगाते हैं। वह देश में अपनी विचारधारा थोपने को लेकर आरएसएस पर हमला भी करते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी में भारत, अमेरिका से 5000 करोड़ की तोपें खरीदने की हुई डील