दिन रात चल रही है नये नोटों की छपाई, स्टाफ कम पड़ने पर रिटायर कर्मचारियों से ली जा रही मदद

0
नये नोटों की छपाई

नोटबंदी के बाद से देशभर में नकदी की समस्या से निपटने के लिये तेजी से नये नोटों की छपाई चल रही हैं। मध्य प्रदेश के देवास स्थित सिक्युरिटी प्रिंटिग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की यूनिट बीएनपी में 24 घंटे नोट छापने का काम चल रहा है। प्रोडक्शन बढ़ाने के लए रिटायर कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है। इन्हें लगभग 15 हज़ार रुपये तक वेतन दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी, ईमानदार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई: राज्यसभा में पीएम मोदी

बीबीसी की खबर के मुताबिक, प्रेस के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘ऊपर से नीचे तक हर कर्मचारी इस वक़्त दबाव में काम कर रहा है। पहले कभी भी इस तरह के दबाव का सामना नहीं करना पड़ा है। इस वक़्त यहां के कर्मचारी देश की ज़रूरत पूरी करने में लगे हैं। वहीं उन्हें डर है कि काम में थोड़ी सी ग़लती उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।’

इसे भी पढ़िए :  नए नोटों की बरामदगी जारी, अब मुंबई में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी 1 करोड़ 40 लाख की खेप

देवास में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि रविवार की छुट्टी तक रद्द कर दी गई है और उन पर काम का बहुत ज्यादा दबाव है। वहीं कर्मचारियों के लिए इन्सेंटिव की घोषणा भी की गई है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा काम करें। इसके अलावा उन्हें ओवर टाइम करने के लिए भी कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'मुस्लिम' उपराष्ट्रपति मामला: किरण रिजिजू के ये तीन मैसेज देखकर केजरीवाल हो जाएंगे पानी-पानी !