भगवान जगन्नाथ की शरण में नतमस्तक हुए अमित शाह

0

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा निकली जा रही है। गुजरात में रथयात्रा के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज (बुधवार) तड़के अहमदाबाद में की भगवान जगन्नाथ की पूजा की। ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ में सीएम योगी के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद और ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा के रथों को मंगला आरती और सोने की झाड़ू से सफाई के बाद यात्रा निकाली जाती है जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना कार्यकर्ता ने बहस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को जड़ा थप्पड़!