केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा, देश के हर राज्य में खोले जाएंगे एम्स

0
जेपी

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बठिंडा में एम्स का नींव पत्थर रखने के लिए करवाए गए समागम में पहुंच कर कहा कि देश के हर राज्य में एम्स खोले जाएंगे।

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि कई राज्यों में तो एम्स बनाने के लिए काम चल रहा है। केंद्रीय सेहत मंत्री नड्डा ने कहा कि बठिंडा में एम्स बनने के साथ प्रदेश के लोगों के अलावा पड़ोसी राज्यों को भी सेहत सुविधाएं मिलेंगी। 926 करोड़ की लागत से 177 एकड़ जगह में बनने वाले एम्स का काम तय समय पर साल 2020 में पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर भड़काउ भाषण देने का आरोप, कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने कई सालों तक राज किया, लेकिन देश के लोगों की सेहत सुविधा के मद्देनजर कुछ नहीं सोचा। इस वजह से अब मोदी सरकार ने  लोगों की सेहत सुविधा को पहल देते हुए ऐसे कदम उठाए हैं। इसके तहत पटियाला और अमृतसर के मेडिकल कॉलेजों पर कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और साथ ही फाजिल्का में भी कैंसर सेंटर बनाने का काम शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने चुनाव प्रचार में जमकर बहाया केन्द्र का पैसा, संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा