स्पीकर की मदद से दो महीने में पहली बार बोलीं जयललिता

0
जयललिता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता जिन्हें फेफड़े में इन्फेक्शन के बाद ट्रैकोस्टमी से गुज़रना पड़ा, अब स्पीकर की मदद से थोड़ा थोड़ा बोल पा रही हैं। चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने आज जारी नए स्वास्थ्य अपडेट में यह जानकारी दी है। बता दें कि ट्रैकोस्टमी एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिससे सांस लेने वाली नली (ट्रैकिया) को खोला जाता है।

इसे भी पढ़िए :  लगातार 4 महीने हुआ लड़की से गैंगरेप, गर्भवती हुई तो डाक्टर ने भी किया जुर्म

अपोलो चेयरमैन डॉ प्रताप रेड्डी ने बताया कि जयललिता जो पिछले कई हफ्तों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, अब ज्यादातर समय, बिना किसी सहायता के सांस ले पा  रही हैं। रेड्डी ने कहा कि अगला मकसद मुख्यमंत्री को खड़ा करना है। उन्होंने बताया ‘वह बिल्कुल ठीक हैं। वह ही तय करेंगी कि वह घर जाने के लिए कब तैयार हैं।’ यह बात रेड्डी ने अपने पिछले बुलेटिन में भी कही थी।

इसे भी पढ़िए :  क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, दिल्ली में खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकी गुरसेवक सिंह गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse