योगी आदित्यनाथ की नगरी में ये IAS ऑफिसर होंगे प्रधान सचिव, पढ़िए क्या है इनकी खास बात

0
योगी आदित्यनाथ

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी शुक्रवार देर रात करीब 11:45 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने एनेक्सी के पंचम तल पर पहुंचे। बताया जाता है कि योगी सरकार में इन्हें बड़ी ज‍म्मेदारी मिल सकती है।

1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव बनेंगे। अवनीश अवस्थी की शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी की राह पर योगी, अब गोरखपुर में बनायेंगे मिनी सीएमओ!

इसके बाद से इस तरह की ख़बरें आ रही है कि वो मुख्यमंत्री योगी के प्रधान सचिव बनाए जाएंगे। बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी साल 2013 से ही केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर तैनात है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र से यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को अपने प्रमुख सचिव पद पर तैनाती के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी।

इसे भी पढ़िए :  जीत के बाद शिवपाल यादव ने कहा जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए

बताया जाता है कि अवनीश अवस्थी को सीएम योगी भलीभांति जानते हैं क्योंकि वह पहले गोरखपुर के डीएम भी रह चुके थे। गौरतलब है कि गोरखपुर सीएम योगी का संसदीय क्षेत्र है। अवनीश अवस्थी आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्हें यूपी के कई जिलों में काम करने का अनुभव है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा के साथ मिलकर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है सपा: बसपा

बता दें कि गोरखपुर के अलावा वे मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम तैनात रह चुके हैं। अवनीश कुमार मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं।