जीत के जश्न में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में खूब उड़ाया गुलाल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना में भारी बढ़त का जश्न मना रहे हैं। मोदी के संसदीय क्षेत्र के पांच सीट समेत जिले के सभी आठ विधान सभा क्षेत्रों के मतों की गितनी में बढत की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता दो दिन पहले ही आज होली के जश्न डूब गए। शुरुआती बढ़त के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता श्री मोदी के रवींद्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय के बाहर जश्न मनाने के लिए जुटने लगे थे। उधर, मतगणना केंद्रों के बाहर भी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े एवं रंग-गुलाल के साथ सुबह से ही जश्न मना रहे हैं। “मोदी-मोदी” के नारे एवं ढोल-नगाड़ों पर झूमते कार्यकर्ता एवं दूसरे को गुलाल लगा कर एवं मुंह मीठा कराकर खुशियां मना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया के ‘करण अर्जुन आएंगे, बीजेपी को हराएंगे’

भाजपा की काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रया व्यक्त करते जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव जैसा आशीर्वाद दिया है। नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास” की नीति के चलते एक बार फिर उनकी लहर चली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मजबूत राज्य में सरकार बनाने जा भाजपा सरकार केंद्र की तरह जनता की आकांक्षाओं पर अवश्य खड़ा उतरेगी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता भजापा की केसरिया रंग की टोपी एवं झंडे लेकर “हर-हर मोदी, घर-घर मोदी” के नारे लगाते विश्वविद्यालय परिसर में चक्कर लगाते दिखे। उधर, राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) एवं कांग्रेस कार्यालयों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का क्रांगेस को जवाब 'आपने जब चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था'