पीएम मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, श्रीधरन, वैंकेया के साथ किया मेट्रो में सफर

0
कोच्चि मेट्रो

आज (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ केरल में मेट्रो का व्यावसासिक संचालन आज शनिवार से शुरू कर दिया गया है। आप को बता दें कि मोदी ने सबसे पहले कोच्चि मेट्रो में सफर किया है कोच्चि मेट्रो का पहला फेज अलुवा से पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने पलारीवत्तोम से पथाडीपलम तक कोच्चि मेट्रो ट्रेन में सबसे पहले यात्रा की।

इसे भी पढ़िए :  नए नोटों की बरामदगी जारी, अब मुंबई में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी 1 करोड़ 40 लाख की खेप
file photo

बताते चलें कि मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया। कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री की एक सार्वजनिक सभा हुई, उन्होंने सभा में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया । उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एरनाकुलम के सांसद के वी थॉमस और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया।

इसे भी पढ़िए :  वरुण गांधी ने गरीबों को अपने वेतन से बनवाए मकानों की चाभी सौंपी